ज्यादातर खुदरा निवेशकों का झुकाव सीधे शेयरों में निवेश

Thursday, Jul 20, 2017 - 02:41 PM (IST)

मुम्बई: अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होने पर ज्यादातर खुदरा निवेशक बाजार में अन्य प्रतिभूतियों के मुकाबले शेयरों में ही निवेश को प्राथमिकता देते हैं। एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है। इस सर्वेक्षण के निष्कर्ष से यह संकेत मिलता है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी के जागरूकता अभियान का फल मिलने लगा है। यह सर्वेक्षण ऐसे समय आया है जब दलाल स्ट्रीट में हाल के दिनों में काफी तेजी देखी जा रही है।

इसके चलते बंबई शेयर बाजार इस साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला बाजार बन गया है। प्रमुख ब्रोकर सेवा कम्पनी जियोजित फाइनैंशियल सॢवसिज द्वारा किए गए इस खुदरा निवेशक सर्वेक्षण के मुताबिक 83.45 प्रतिशत निवेशक सीधे शेयरों में निवेश को प्राथमिकता देते हैं जबकि 59.25 प्रतिशत ऐसा तभी करते हैं जब उनके पास अतिरिक्त धन होता है। इस धन को वे केवल इक्विवटी में ही निवेश करते हैं। इसके अलावा मात्र 20 प्रतिशत मासिक आधार पर निवेश करते हैं।

म्यचुअल फंड सबसे अधिक पसंद किया जाना वाला वित्तीय उत्पाद  
शेयरों के बाद म्यूचुअल फंड सबसे अधिक पसंद किया जाना वाला वित्तीय उत्पाद है। सर्वेक्षण के मुताबिक 57.21 प्रतिशत लोग इसमें निवेश करना पसंद करते हैं। इसके बाद डेरिवेटिव यानी वायदा एवं विकल्प कारोबार सबसे कम प्रचलित कारोबार है। इसमें मात्र 4.76 प्रतिशत लोगों ने ही अपनी थोड़ी- बहुत दिलचस्पी दिखाई। पूंजी बाजार से बेहतर प्रतिफल के लिए 65.5 प्रतिशत सीधे शेयरों में निवेश करना पसंद करते हैं जबकि 24 प्रतिशत मानते हैं कि म्यूचुअल फंड बेहतर है।

Advertising