सितंबर माह में 6% से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 13.59 लाख करोड़ रुपए

Saturday, Sep 29, 2018 - 11:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सितंबर का महीना शेयर बाजार पर बेहद भारी रहा। इस दौरान सेंसेक्स 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं, निवेशकों के 13.59 लाख करोड़ रुपए डूब गए है। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। मौजूदा समय में अच्छे शेयरों को सस्ते में अपने पोर्टफोलियों में शामिल करना चाहिए।

13.59 लाख करोड़ रुपए डूबे
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यू 3 सितंबर को 1,58,56,446.06 रुपए थी जो कि 28 सितंबर को गिरकर 1,44,96,890.67 रुपए पर आ गई। लिहाजा ऐसे में निवेशकों के 13.59 लाख करोड़ रुपए सितंबर महीने में साफ हो गए।

आधे हुए शेयरों के दाम
शेयर बाजार की गिरावट में कई शेयर अपने आधी कीमत पर आ गए है। इसमें इंफीबीम का एक शेयर भी शामिल है। यह शेयर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 242.8 रुपए था, जबकि अब मौजूदा स्तर पर शेयर 170 फीसदी गिरकर 90 रुपए पर आ गया है।

दीवान हाउसिंग का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 690 रुपए था, जबकि अब मौजूदा स्तर पर शेयर 61 फीसदी गिरकर 270 रुपए पर आ गया है। यस बैंक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 404 रुपए था, जबकि अब मौजूदा स्तर पर शेयर 54 फीसदी गिरकर 187 रुपये पर आ गया है।

इंडियाबुल्स हाउसिंग का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1439.4 रुपए था, जबकि अब मौजूदा स्तर पर शेयर 39 फीसदी गिरकर 884.15 रुपए पर आ गया ह। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 263.65 रुपए था, जबकि अब मौजूदा स्तर पर शेयर 64 फीसदी गिरकर 93.7 रुपए पर आ गया है।

क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट
एक्सपर्ट्स का कहना है सितंबर महीने में शेयर बाजार फाइनेंस कंपनियों की वजह से गिरा है। दरअसल IL&FS के बॉन्ड डिफॉल्ट के बाद अन्य कंपनियों के डिफॉल्ट का खतरा भी बढ़ गया है। रुपए में आई गिरावट के चलते दुनियाभर के निवेशक भारत से अपना पैसा निकाल रहे है। आंकड़े बताते हैं कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों जनवरी से अब तक 8,837.92 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। 2017 की इसी अवधि में यह रकम महज 49,729 करोड़ रुपए थी।

jyoti choudhary

Advertising