1,600 से अधिक निकायों नहीं किया ने सेबी को जुर्माने का भुगतान

Wednesday, May 03, 2017 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्‍लीः मार्च, 2017 तक 1,600 से अधिक निकायों ने विभिन्न उल्लंघनों को लेकर सेबी द्वारा उन पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं किया है। इन उल्लंघनकर्ताओं में व्यक्ति एवं कंपनियां, दोनों शामिल हैं। वे प्रतिभूति बाजार से जुड़े विभिन्न उल्लंघनों के दोषी करार दिए गए हैं पर उन्होंने बाजार विनियामक सेबी को जुर्माने का भुगतान नहीं किया है। इनमें से कुछ मामले करीब दो दशक पुराने हैं। जुर्माने 15,000 रुपए की अपेक्षाकृत छोटी राशि से लेकर करोड़ों रुपए के हैं।

कुछ जुर्माने 2000 से लंबित हैं। इनमें कई मामले अन्य अदालतों में भी लंबित हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2017 तक नियामक द्वारा जुर्माना लगाए जाने वाले उल्लंघनकर्ताओं की संख्या 1,628 है। इस बीच सेबी ने लंबित बकाए की वसूली के लिए बैंक खातों और अन्य परिसंपत्तियां कुर्क करने के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ये बकाए 17 सालों तक के हैं।
 

Advertising