Jiophone के लिए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दिखाई रुचि

Thursday, Dec 14, 2017 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः  रिलायंस जियो के जियोफोन को प्री बुकिंग के दूसरे दौर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक अंग्रेजी समाचार की खबर के मुताबिक जियोफोन की प्री बुकिंग के दूसरे दौर से पहले करीब एक करोड़ लोगों ने दूसरे दौर में जियोफोन के लिए रुची दिखाई है। जियोफोन की ब्रिक्री के पहले दौर में जब फोन चीन से बनकर आ रहे थे तो सप्लाई को लेकर कुछ दिक्कतें पैदा हुई थी जिसे ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने भारत में ही फोन बनाना शुरू कर दिए हैं।

खबर में इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े हुए लोगों से ली गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा गया है दूसरे दौर में 1 करोड़ लोगों ने जियोफोन में रुचि दिखाई है और कंपनी ने चेन्नई में इनको बनाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने जियोफोन के पहले फेस में करीब 60 लाख फोन की बिक्री की है, ऐसे में दूसरे फेस में 1 करोड़ फोन की बिक्री जियोफोन के लिए देश में बढ़ी मांग को दर्शा रही है।
 

Advertising