मूडीज ने की पाकिस्तानी रेटिंग नकारात्मक

Friday, Jun 22, 2018 - 10:09 AM (IST)

कराची: वैश्विक रेटिंग एजैंसी मूडीज इन्वैस्टर इंटरनैशनल ने पाकिस्तन की साख को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। रेटिंग एजैंसी नेंविदेशों के साथ कारोबार की दृष्टि से देश की कमजोरी और आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव को देखते हुए उसकी रेटिंग कम की है। 

मूडीज ने कल जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान में विदेशों से धन की आवक कम हो गई है और विदेशी मुद्रा भंडार नीचे आ गया है और अगले एक से डेढ़ साल में इसे भर पाना संभव नहीं है। पाकिस्तान का साख परिदृश्य ऐसे समय घटाया गया है जब यहां 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं। मूडीज ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की रेटिंग में बदलाव का फैसला बाहरी जोखिम बढऩे की वजह से लिया गया है। मौजूदा भुगतान संतुलन दबाव की वजह से विदेशी मुद्रा के सुरक्षित भंडार के लिए भी जोखिम है। 

Punjab Kesari

Advertising