टाटा मोटर्स को झटका, मूडीज ने रेटिंग घटाकर नकारात्मक की

Wednesday, Nov 14, 2018 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को टाटा मोटर्स की रेटिंग स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दी। इसके लिए जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के कमजोर परिचालन को जिम्मेदार ठहाराया गया है। एजेंसी ने कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) और कंपनी की सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट रेटिंग्स को भी बीए2 पर रखने की पुष्टि की है। 

मूडीज ने बयान में कहा, 'ईंधन की कीमतों एवं लागत बढ़ने जैसी समस्याओं और बाजार जोखिमों के बीच नकारात्मक रेटिंग जेएलआर की कमजोर वित्तीय स्थिति और कारोबार में तेजी से बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण चुनौतियों को दर्शाता है। इसके अलावा, ब्रेक्जिट वार्ता के नतीजों से भी कंपनी पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। 

मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी कौस्तुभ चौबल ने कहा, एजेंसी को आशंका है कि कम से कम 12 से 18 महीने तक जेएलआर का परिचालन प्रदर्शन कमजोर रहेगा।
 

jyoti choudhary

Advertising