मानसून की प्रगति, आर्थिक आंकड़े तय करेंगे बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 03:14 PM (IST)

मुंबईः मानसून की अच्छी प्रगति के कारण बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में निवेश धारणा मजबूत रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आधा फीसदी से अधिक की तेजी में रहे। आने वाले सप्ताह में भी बाजार की दिशा तय करने में मानसून की प्रगति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही अगले सप्ताह जारी होने वाले कई आर्थिक आंकड़ों का असर भी बाजार पर दिखेगा। 

सप्ताह के दौरान बुनियादी उद्योगों के आंकड़े, विनिर्माण जीडीपी में करीब 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले वाहनों उद्योग की बिक्री के आंकड़ों और विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र के निक्केई के आंकड़े जारी होने हैं। गत सप्ताह पांच कारोबारी दिवसों में से मंगलवार और बुधवार को बाजार में तेजी रही जबकि अन्य तीन दिन गिरावट के रहे। मंगलवार की 300 अंक से ज्यादा की तेजी के कारण अंतत: सेंसेक्स साप्ताहिक बढ़त बनाने में कामयाब हुआ। 

सप्ताह के दौरान 200.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर यह 39,394.64 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 64.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,788.85 अंक पर पहुंच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में बड़ी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुक्रवार को 14,808.34 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35 प्रतिशत की बढ़त में 14,210.08 अंक पर बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News