मोदी सराकर को झटका, अगस्त में बढ़ी खुदरा महंगाई

Thursday, Sep 12, 2019 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य पदार्थों विशेषकर सब्जियों और मसालों की कीमतों में तेजी आने से इस वर्ष अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 3.21 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि इस वर्ष जुलाई में यह 3.15 प्रतिशत पर रही थी। हालांकि पिछले वर्ष अगस्त में यह 3.69 प्रतिशत पर रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा गुरुवार को यहां जारी खुदरा महंगाई के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में खाद्य पदार्थों की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गयी जबकि विनिर्मित खाद्य उत्पादों की कीमतों में लगभग टिकाव रहा। इसकी वजह से खुदरा महंगाई में मामूली तेजी दर्ज की गयी है।

पिछले वर्ष अगस्त में खाद्य महंगाई 0.29 प्रतिशत रही थी जो इस वर्ष इसी महीने में बढ़कर 2.99 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। इस दौरान सब्जियों और मसालों की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी है। जुलाई 2019 में यह 2.36 प्रतिशत रही थी। इस वर्ष अगस्त में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में महंगाई अधिक दर्ज की गयी।

ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें 2.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी जबकि शहरी क्षेत्र में यह दर 4.49 प्रतिशत रही। अगस्त 2018 में ग्रामीण क्षेत्रों में यह महंगाई 3.41 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 3.99 प्रतिशत रही थी। जुलाई 2019 में ग्रामीण क्षेत्रों में यह 2.19 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 422प्रतिशत रही थी।

 

Yaspal

Advertising