होटल-रेस्टोरेंट पर मेहरबान मोदी, आम जनता का निकाला तेल

Saturday, May 26, 2018 - 05:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 26 मई 2018 को मोदी सरकार के पूरे 4 साल हो गए हैं। इन 4 सालों में मोदी सरकार ने कई काम किए और उनके कई कामों की आलोचनाएं भी हुई। मौजूदा समय में लोगों में सबसे अहम मुद्दा पैट्रोल-डीजल की कीमतों का है पर सरकार आम जनता से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट पर मेहरबान होती दिख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल जनवरी से अब तक कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में लगातार कटौती की गई है, जबकि पैट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी हुई है।



इस साल जनवरी में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,310 रुपए थी जो कि अब तक तकरीबन 143 रुपए की कटौती के साथ 1,167 रुपए पर आ चुकी है। वहीं मनमोहन सरकार के आखरी दिनों के समय इस की कीमत 1600 रुपए से भी ऊपर रही थी। मोदी सरकार से जनता को काफी उम्मीद थी कि यह सरकार महंगाई पर कंट्रोल करेगी पर आम जनता अभी भी अच्छे दिनों के इंतजार में है।

कमर्शियल सिलेंडर के जनवरी-अप्रैल तक के रेट


पैट्रोल-डीजल की कीमतों ने जेब पर बढ़ाया बोझ
वहीं दूसरी ओर जनवरी से अब तक के पैट्रोल 8 रुपए और डीजल 9 रुपए से भी ज्यादा महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को पैट्रोल की कीमत 69.97 रुपए थी, जो 26 मई को 77.97 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। डीजल की कीमत 26 मई को 68.90 रुपए दर्ज की गई जबकि 1 जनवरी को इस की कीमत 59.70 रुपए थी।



महंगे पैट्रोल-डीजल से राज्य सरकारों के खजाने भी भर रहे हैं पर आम जनता को कोई राहत नहीं मिल रही। महंगे पैट्रोल-डीजल के जरिए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान ऐसे 5 राज्य हैं जो सबसे ज्यादा कमाई कर रहे हैं। इस समय सबसे महंगा पैट्रोल महाराष्ट्र में है और यहां की सरकार कमाई भी सभी राज्यों से अधिक कर रही है। इस मामले में पंजाब भी पीछे नहीं है। पंजाब सरकार की कमाई देखें तो पिछले 3 सालों से लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2014-15 में पंजाब सरकार को 4,179 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। साल 2015-16 के वित्त वर्ष में यह कमाई बढ़ कर 4,907 करोड़ पर पहुंच गई जबकि साल 2016-17 में पंजाब सरकार ने 5,833 करोड़ रुपए की कमाई की। वित्त वर्ष 2017-18 के अप्रैल-दिसबंर महीने तक पंजाब सरकार 4,331 करोड़ रुपए कमाई कर चुकी है, जबकि अभी जनवरी-मार्च तक की कमाई के आंकड़ें आने अभी बाकी हैं।

jyoti choudhary

Advertising