3 साल पूरे होने पर महिलाओं को तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार

Tuesday, May 23, 2017 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार में 3 साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी कामकाजी महिलाओं को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सुषमा स्वराज की अगुवाई वाले मंत्री समूह ने नई नैशनल वुमन पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसे केंद्र सरकार को भी सौंप दिया गया है।

सूत्रों की मानें, तो इस नई पॉलिसी में महिलाओं को इनकम टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव रखा गया है। बता दें, मनमोहन सिंह की सरकार के समय महिलाओं को इनकम टैक्स में 50 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट दी गई थी लेकिन UPA की सरकार ने आखिरी साल में इस सुविधा को वापस ले लिया था।

नई नैशनल वुमन पॉलिसी की सिफारिशें
- प्रेग्नेंट महिलाओं को कैशलेस मैडीकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ कार्ड बनाए जाएं
- सरकारी नौकरियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई जाए
- वुमन इंडस्ट्रियलिस्ट्स को स्टार्टअप में राहत दी जाए
- केपिटल इन्वेस्टमेंट सपोर्ट, बिजनेस डेवलेपमेंट फंड्स और कम दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाए
- सेनेटरी नेपकिन पर टैक्स खत्म किया जाए
- महिलाओं के लिए ज्यादा पब्लिक टॉयलेट बनाने पर जोर
- यौन हिंसा की शिकार महिलाओं को मुफ्त में स्वास्थ सेवाएं, कानूनी मदद इसके साथ काउंसलिंग की भी सिफारिश इस ड्राफ्ट में की गई है

कैबिनेट की मंजूरी के बाद होगा औपचारिक ऐलान
नई नैशनल वुमन पॉलिसी के इस ड्राफ्ट को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। अगर इस ड्राफ्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिलती है तो इसे लागू किया जा सकता है। मोदी सरकार सरकारी नौकरियों में महिलाओं की हिस्सेदारी को साल 2030 तक बढ़ाकर 50 फीसदी तक करना चाहती है।
 

Advertising