नई ऑर्डर की सुस्त रफ्तार

Wednesday, Oct 07, 2015 - 10:29 AM (IST)

मुंबईः मोदी सरकार के पहले कुछ महीनों में तेजी आने के बाद भारतीय उद्योग जगत को मिलने वाले नए ऑर्डर की रफ्तार सुस्त हो गई है। इसी साल सितंबर में भारतीय कंपनियों को मिलने वाले नए ऑर्डर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई। 

भारतीय कंपनियों द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे गए आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। सितंबर तिमाही में भारतीय कंपनियों ने 46,976 करोड़ रुपए मूल्य के नए ऑर्डर प्राप्त होने की घोषणा की। जबकि वित्त वर्ष 2015 की समान अवधि में यह आंकड़ा 66,867 करोड़ रुपए रहा था। इसी साल जून में तिमाही के दौरान भारतीय कंपनियों ने 76,553 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर प्राप्त होने की घोषणा की थी जो केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद इस लिहाज से सबसे बेहतर तिमाही रही। नई सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की सभी बाधाओं को दूर करने के वादे के साथ सत्ता संभाली थी।

मौजूदा कैलेंडर वर्ष की जनवरी से मार्च तिमाही में भारतीय कंपनियों को प्राप्त होने वाले ऑर्डरों का प्रवाह सालाना आधार पर 11.85 फीसदी की गिरावट के साथ 49,599 करोड़ रुपए रह गया। सीएमआईई की उस रिपोर्ट के मद्देनजर बुनियादी ढांचा और बिजली क्षेत्र में नए ऑर्डरों का प्रवाह घट गया जिसमें कहा गया था कि सितंबर तिमाही में अटकी परियोजनाओं में एक बार फिर 7.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य तौर पर इस्पात क्षेत्र के कारण अटकी परियोजनाओं में इजाफा हुआ। इस्पात क्षेत्र में अटकी परियोजनाओं में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ौतरी हुई। दबाव झेल रहे दो प्रमुख क्षेत्र- लौह एवं इस्पात और बिजली उत्पादन- का अटकी परियोजनाओं में सबसे अधिक निवेशक है। लौह एवं इस्पात क्षेत्र का करीब 22 फीसदी और बिजली उत्पादन क्षेत्र का करीब 30 फीसदी निवेश अटकी परियोजनाओं में है।

भारतीय कंपनियों को प्राप्त होने वाले नए ऑर्डर में कमी अर्थव्यवस्था में मंदी को दर्शाती है। उद्योग जगत के प्रमुख फाइनैंंसर भारतीय बैंक लगातार बढ़ रहे डूबते कर्ज बोझ से संघर्ष कर रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि बैंकों के कुल कर्ज में डूबते कर्ज की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी अधिक हो चुकी है। एचएसबीसी के एक विश्लेषक ने 5 अक्तूबर को जारी एक रिपोर्ट में चेताया है, ''जब तक अटकी परियोजनाओं में निवेश की समीक्षा नहीं की जाती, नए निवेशों की स्थिति अच्छी नहीं हो सकती। क्योंकि इससे बैंकों के संसाधन मुक्त होंगे।'' उद्योग जगत के मुख्य कार्याधिकारियों ने कहा है कि विकास को पटरी पर लाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में सरकार ने बुनियादी ढांचा, रेलवे और बिजली क्षेत्र में 5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के ऑर्डर में तेजी लाने का वादा किया है ताकि अर्थव्यवस्था को बल मिल सके लेकिन विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि भारतीय बुनियादी ढांचा कंपनियों के लिए सितंबर तिमाही के आंकड़े भी कमजोर रह सकते हैं।

Advertising