सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया यह तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः कैबिनेट ने सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी की बढ़ौतरी को मंजूरी दे दी है। पी.एम. नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई मीटिंग ने कई अहम फैसलों को मंजूरी दी। इसमें सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर इंटरप्राइजेस (सी.पी.एस.ई.) के वेतन बढ़ाने प्रस्‍ताव को भी मंजूरी देना भी एक था। इन कर्मचारियों के लिए तीसरे वेतनमान की सिफारिशें लागू होने का रास्‍ता साफ हो गया है।

15 फीसदी बढ़त के प्रस्‍ताव को मंजूरी 
कैबिनेट ने वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर 15 फीसदी बढ़त की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। वेतन में यह बढ़त 1 जनवरी 2017 से लागू मानी जाएगी।
PunjabKesari
पहले के वेतन आयोग ने की थी 37.2 बढ़त की सिफारिश 
इससे पहले के वेतन आयोग ने 37.2 फीसदी वेतन में बढ़त की सिफारिश की थी। यह सिफारिश दूसरे वेतन आयोग ने 2007 में की थी। वहीं पहले वेतन आयोग ने 24 से 30 फीसदी वेतन में बढ़त की सिफारिश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News