कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार

Sunday, Mar 05, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः मार्च के अंत तक सरकार अपने इम्प्लॉइज के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। केंद्र सरकार में 50 लाख कर्मचारी और करीब 58 लाख पेंशनर हैं। लेबर यूनियन का मानना है अगर 2 से 4 फीसदी के बीच महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है, इससे इम्प्लॉइज को ठीक तरीके से राहत नहीं मिल पाएगी।

केंद्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी ने कहा, 'केंद्र सरकार ने 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते के फॉर्म्युले पर सहमति जताई थी, जिसे 1 जनवरी, 2017 से लागू करना है।' हालांकि, उन्होंने इतनी कम वृद्धि पर यह कहते हुए असंतोष प्रकट किया कि औद्योगिक मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) हकीकत से बहुत दूर है। CPI-IW महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए स्वीकृत पैमाना है। 

स्वीकार्य फॉर्म्युले के मुताबिक, केंद्र सरकार 12 महीने की खुदरा महंगाई का औसत निकालकर महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। सरकार महंगाई भत्ते की दर तय करने के लिए कीमत में वृद्धि की दर में दशमलव के बाद के अंकों पर विचार नहीं करती है। इसलिए, अगर महंगाई दर 2.95 प्रतिशत हो तो भी सरकार इसे 2 प्रतिशत ही मानती है।  

Advertising