मोदी सरकार का शहरी गरीबों को तोहफा, 3.21 लाख किफायती मकानों को मंजूरी

Wednesday, Mar 28, 2018 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्लीः आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में कम आय वर्ग के लोगों को सस्ते आवास मुहैया कराने के लिए 3.21 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इस योजना के तहत अब तक 42 लाख 45 हजार 792 मकानों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 321567 घरों के निर्माण पर 18203 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसमें 4752 करोड़ रुपए सरकारी सहायता के रूप में जारी किए गए हैं। इस प्रकार वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को सस्ते आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और राजीव आवास योजना के तहत अब तक कुल 43 लाख 87 हजार 640 आवास के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता मंजूर की जा चुकी है।

इन योजनाओं के तहत हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गोवा के 523 शहरों में आवास निर्माण किया जा रहा है। इनमें हरियाणा के 55 शहरों में 70671 घर, पश्चिम बंगाल के 86 शहरों में 59929 घर और राजस्थान में 54821 घरों सहित अन्य शहरों में निर्माण कार्य जारी है।   

Punjab Kesari

Advertising