कालेधन के खिलाफ अभियान को तेज कर सकते हैं मोदी: BofA-ML

Wednesday, Mar 15, 2017 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः बैंक आफ अमरीका-मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत केंद्र सरकार के नोटबंदी कदम की पुष्टि करती है और इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालेधन के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर सकते हैं।

इस वित्तीय संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस जीत के बाद केंद्र कालेधन के खिलाफ अपने अभियान को तेज करेगा। इसके अनुसार आय घोषणा योजना (आईडीएस)- दो व कालेधन के खिलाफ केंद्र के अभियान से 100 अरब रुपए आ सकते हैं जो कि बजटीय अनुमानों का लगभग दोगुना है।

बोफा-एमएल ने कहा है,‘ हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी जोर देंगे कि कालाधन रखने वाले इसकी घोषणा आईडीएस-दो के तहत करें। इसकी अवधि 31 मार्च को समाप्त होगी। इसके अनुसार,‘ हम इसे राजनीतिक स्थिरता की पुनर्पुष्टि के रूप में देखते हैं। उत्तर प्रदेश की जीत से 2019 में भाजपा के फिर से सत्ता में आने की उम्मीदों को बल मिला है।
 

Advertising