यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, RBI के ड्राफ्ट को मोदी कैबिनेट ने दी हरी झंडी

Friday, Mar 13, 2020 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्लीः आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक बैंक को संकट से उबारने के लिए ड्राफ्ट रेजॉल्यूशन स्कीम को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस ड्राफ्ट को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से प्रस्तावित किया गया था, जिसके तहत बैंक में निवेश करने वाला 49 फीसदी तक की हिस्सेदारी खरीद सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से भी ड्राफ्ट स्कीम को लेकर सुझाव मांगे थे और 9 मार्च को इसकी आखिरी तारीख रखी थी। बता दें कि इससे पहले यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने ही इससे पैसे निकालने की सीमा को 50 हजार रुपए तक सीमित कर दिया था। हालांकि, शादी, उच्च शिक्षा या किसी मेडिकल इमरजेंसी में अधिक पैसे भी निकालने की इजाजत थी। इस प्रतिबंध के बाद ही भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के लिए ये स्कीम जारी की थी।

भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को ही कहा था कि वह यस बैंक में 7250 करोड़ रुपए डालेगा और यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदेगा यानी प्रति शेयर भारतीय स्टेट बैंक 10 रुपए निवेश करेगा।
 

jyoti choudhary

Advertising