मोदी की सरकार गरीब परिवारों को दे सकती है 10 हजार रुपए महीना!

Friday, Feb 10, 2017 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। सरकार देश की गरीबी रेखा से नीचे 12.66 फीसदी आबादी को हर महीने 8 से 10 हजार रुपए बैंक खाते में देने पर विचार कर रही है। यह आबंटन परिवार के आधार पर तय किया जाएगा लेकिन बदले में इन्हें मिलने वाली सबसिडी बंद हो जाएगी। फिलहाल सरकार के इस योजना पर किसी ने अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं है। 

इकोनॉमिक सर्वे में एक दिन पहले सरकार ने यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नाम से इस योजना को लाने के संकेत दिए थे। अब इसे लागू करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच चर्चा भी जल्द ही शुरू होगी।

इसके अलावा सरकार का मानना है कि सबसिडी के बजाए सीधे खाते में रकम देने से गरीबों का जीवन स्तर सुधरने के साथ-साथ उनकी आय भी बढ़ेंगी। इससे अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आने की संभावना है और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। यह योजना अगले आम चुनाव के पहले लागू करने की संभावना है। मोदी सरकार बीपीएल परिवारों के लिए कई योजना ला चुकी है। सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क एलपीजी उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी शुरू की है।

Advertising