5,000 का इंस्टेंट लोन देगी ये ऐप, 10 सेकेंड में पैसा आपके खाते में

Wednesday, Jul 11, 2018 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल वॉलिट, भुगतान गेटवे और डिजिटल वित्तीय सेवा प्रदाता मोबिक्विक ने अपने ऐप के जरिए पांच हजार रुपए के ‘इंस्टेंट लोन’ की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।  कंपनी ने आज बताया कि इसके लिए उसने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फिनसर्व के साथ भागेदारी की है। उसका लक्ष्य कारोबारियों के साथ नए ग्राहकों को ऋण देना है। 


जानिए कैसे मिलेगा इंस्टेंट लोन

  • इस ऋण राशि का उपयोग उसके ऐप के जरिए उपलब्ध विभिन्न भुगतानों के लिए किया जा सकेगा।  
  • ऋण लेने के तीन चरणों को ऑनलाइन पूरा करने के बाद 10 सेकेंड में राशि ग्राहक के मोबिक्विक खाते में पहुंच जाएगी।  

मोबिक्विक की सह संस्थापक उपासना टाकू ने बताया कि उसने लाखों ग्राहकों के लिए कुल 3,500 करोड़ रुपए के ऋण को अग्रिम मंजूरी दी हुई है। बजाज फिनसर्व के साथ उसने पिछले साल अक्टूबर में साझेदारी की थी और 12 महीने में एक लाख करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा था।  

Anil dev

Advertising