मोबाइल टावर विकिरण से स्वास्थ्य को खतरा नहीं: सिन्हा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण को लेकर चिंता को दूर करते हुए कहा कि अब तक जो भी अध्ययन हुए उसमें स्वास्थ्य को खतरे जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि भारत में विकिरण उत्सर्जन के लिए निर्धारित मानदंड वैश्विक मानकों की तुलना में ज्यादा कड़े हैं।
 

सिन्हा की टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसके अनुसार उच्चतम न्यायालय ने 42 साल के एक कैंसर मरीज की याचिका पर ग्वालियर में बी.एस.एन.एल. के मोबाइल टावर को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश से मोबाइल फोन टावरों से निकलने वाले विकिरण के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभावों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News