मोबाइल पासपोर्ट सेवा ऐप: 2 दिन में 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड !

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा मोबाइल एप के 26 जून को शुरू होने के बाद पिछले दो दिनों में 10 लाख डाउनलोड दर्ज किया गया है। इस एप के माध्यम से उपयोगकर्ता देश में किसी भी स्थान से यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इस एप्लीकेशन की शुरूआत की थी जो एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपयोग किया जा सकता है। इसके माध्यम से पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन, भुगतान आदि करने की सुविधा है। सुषमा स्वराज ने आज ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्रालय की ओर से शुरू की गई पासपोर्ट सेवा मोबाइल एप पर 10 लाख डाउनलोड दर्ज किए जा चुके हैं। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News