MobiKwik ने गूगल प्ले स्टोर से किया करार

Monday, Apr 03, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के उपभोक्ता अब गूगल प्ले स्टोर से अपने पसंदीदा ऐप या गेम डाउनलोड करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना गूगल प्ले अकाउंट बनाकर मोबिक्विक से उसमें पैसे स्थानांतरित करने की सुविधा शुरू की गई है।

कंपनी ने आज बताया कि अब उसके उपभोक्ताओं को गेम, मूवी, मस्ती या मनोरंजन के अन्य माध्यमों से जुड़े ऐप के विस्तृत विकल्प भी मिलेंगे और वे प्राधिकृत डीलर के पास जाने की जहमत उठाए बिना ही इन्हें खरीदकर डाउनलोड कर सकेंगे।

मोबिक्विक के मुख्य कारोबारी अधिकारी विनीत के. सिंह ने कहा गूगल प्ले के साथ साझेदारी कर हम अपने ग्राहकों को पसंदीदा मूवी और गेम का आनंद लेने तथा किताबें पढ़ने का विकल्प देना चाहते हैं। उपभोक्ता अपने लिए या अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट कार्ड भी खरीद सकते हैं।

Advertising