रेल टिकट पर 10% की छूूूट देगा मोबिक्विक

Friday, Aug 24, 2018 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर रेल टिकट की बुकिंग पर 10 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट से रेल टिकट बुक करने वाले सभी उपयोगकर्ता मोबिक्विक ऐप से भुगतान कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

उपयोगकर्ता अपनी रेल ई-टिकट बुकिंग राशि पर तुरंत 10 फीसदी की छूट प्राप्त करने के लिए अपने सुपरकैश बैलेंस का उपयोग करने के पात्र होंगे। मोबिक्विक की सह संस्थापक एवं निदेशक उपासना टाकू ने कहा कि आईआरसीटीसी के साथ उनकी कंपनी की भागीदारी डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ लोगों को वॉलेट और डिजिटल मनी के माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने की एक कोशिश है। 

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर मोबिक्विक 70 प्रतिशत उपयोगकर्ता हैं जो इस वॉलेट सेवा का बार-बार उपयोग करते हैं। त्योहारी सीजन आने वाला है और लाखों लोग रेल टिकट बुक करते हैं। यह ऑफर उपयोगकर्ताओं को अपने टिकट के लिए आसान और सुरक्षित रूप से भुगतान करने के साथ-साथ टिकट दर पर छूट भी उपलब्ध कराएगा।  

jyoti choudhary

Advertising