अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार, एशियाई बाजार चढ़े

Thursday, Apr 19, 2018 - 08:55 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से आज अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। कल के कारोबार में डाओ जोंस 38 अंकों की गिरावट आई जबकि नैस्डेक में 0.19 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बड़ी कंपनियों के अच्छे नतीजों से इंडेक्स चढ़े। मॉर्गन स्टैनली, यूनाइटेड एयरलाइंस के अच्छे नतीजे आए हैं। वहीं कमजोर गाइडेंस के बाद आीबीएम में 7.5 फीसदी की गिरावट आई। आईबीएम में गिरावट ने  डाओ पर दबाव बनाया।

एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 137.94 अंक यानि 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 22296 के स्तर पर, हैंग सेंग 403 अंक यानि 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 30,687 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 10,591 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 0.26 फीसदी चढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.17 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स में 1.06 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

Supreet Kaur

Advertising