एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, SGX निफ्टी में गिरावट

Friday, Jun 15, 2018 - 08:52 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर की स्थिति बनती जा रही है जिसका असर इक्विटी बाजारों पर नजर आ रहा है। व्हाइट हाउस करीब 900 चीनी उत्पादों पर ड्यूटी लगाने की तैयारी में है। इन खबरों के बीच आज एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं।

जापान का बाजार निक्केई 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 22,830 के पास, हैंग सेंग 51.48 अंक यानि करीब 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 30,490 के स्तर के करीब, एसजीएक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.22 फीसदी गिरकर 10,790 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.54 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स आज बंद है। ताइवान इंडेक्स की चाल भी सुस्त दिख रही है और ये करीब 0.08 फीसदी गिरकर 11,005 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट में 0.30 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
 

Supreet Kaur

Advertising