अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार, एशियाई बाजारों में कमजोरी

Friday, Jun 08, 2018 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से नैस्डैक पर दबाव दिखा जबकि मैक्डॉनल्ड के दम पर डाओ जोंस बढ़त बनाने में कामयाब रहा। अमेरिका ने स्टील और एल्युमिनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाई है। कनाडा, मैक्सिको, यूरोपियन यूनियन से होने वाले स्टील, एल्युमिनियम के इंपोर्ट पर भी ड्यूटी लगाई गई है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 95 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 25,241.4 के स्तर पर, नैस्डैक 54.2 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 7,635 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 2 अंक की मामूली गिरावट के साथ 2,770.4 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई सपाट होकर 22,827 के स्तर पर, हैंग सेंग 203 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 31,310 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 48 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,724 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.4 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 42 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 11,210 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Supreet Kaur

Advertising