अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार, एशियाई बाजारों में गिरावट

Wednesday, May 02, 2018 - 09:11 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी बाजारों में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 64.10 अंक यानि 0.27 फीसदी गिरकर 24,099 के स्तर पर, नैस्डैक 64 अंक यानि 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 7,130.70 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 6.75 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 2,654.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 71.5 अंक यानि 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 22,436.46 पर, हैंग सेंग 230.79 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 30,577.66 के स्तर पर, वहीं एसजीएक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.11 फीसदी गिरकर 10,750.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में 0.39 फीसदी की गिरावट, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। ताइवान इंडेक्स 2.67 अंक यानि 0.03 फीसदी गिरकर 10,655.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  

Supreet Kaur

Advertising