ट्रेनों की शानदार सजावट करा रहा रेलवे, मिथिला पेंटिंग से सजेगी पटना राजधानी

Friday, Jul 20, 2018 - 02:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बिहार समेत देश के कई राज्यों में रेलवे स्टेशनों पर वॉल पेंटिंग्स बनाए जाने के बाद अब रेलवे ने ट्रेनों को भी सजाने की तैयारी कर ली है। नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की जा रही है।



शुरुआत में पटना राजधानी के 22 कोचों के अंदर और बाहर मिथिला पेटिंग उकेरी जाएगी। मिथिला पेटिंग बिहार के मिथिलांचल की लोककला है, जिसमें अनूठे ज्यामितीय पैटर्न का उपयोग कर महीन रेखाओं वाली रंगीन चित्रकारी की जाती है।राजधानी एक्सप्रेस के अलावा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों में भी परंपरागत मिथिला पेंटिंग को दर्शाया जाएगा।

एक कोच पर खर्च होंगे एक लाख रुपए
इस कवायद पर रेलवे करीब 1 लाख रुपए प्रति डिब्बा रकम खर्च करेगी। अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार से राजस्थान से चलने वाली ट्रेनों में राजस्थानी पेटिंग लगाई जाएगी। दरभंगा जंक्शन के यार्ड में एक बोगी को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है। दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट पहली ट्रेन होगी, जिसकी कोच में पूर्णतः मिथिला पेंटिंग अंकित होगी।
 

Supreet Kaur

Advertising