मिस्त्री परिवार को झटका, अब प्राइवेट लिमिटेड होगी टाटा संस

Friday, Sep 22, 2017 - 08:28 AM (IST)

नई दिल्ली: टाटा संस अब पब्लिक से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन जाएगी। निवेशकों ने कंपनी के लीगल स्टेटस में बदलाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी इसलिए भी अहम है क्योंकि सायरस मिस्त्री फैमिली इस प्रपोजल का विरोध कर रही थी। इससे पहले टाटा संस ने गुरुवार को होने वाली ए.जी.एम. से पहले शेयरहोल्डर्स को नोटिस भेजकर आर्टिकल ऑफ एसोसिएशंस में संशोधन की मांग की थी।

इसके तहत टाटा संस लिमिटेड का नाम बदलकर टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड करने की भी मांग की गई है। टाटा संस के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी के हित में टाटा संस को फिर से प्राइवेट कंपनी में तबदील करने पर विचार किया गया था। टाटा संस के मुताबिक यह प्रस्ताव इसलिए लाया गया है क्योंकि उसका ‘डीम्ड पब्लिक कंपनी’ का स्टेटस कंपनी एक्ट, 2013 के अंतर्गत कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।

Advertising