मोदी की तस्वीर वाले बोर्डिंग पास पर विमानन मंत्रालय की ङ्क्षखचाई

Tuesday, Apr 02, 2019 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने देश की विमानन कंपनी एयर इंडिया के खिलाफ कदम उठाया है। उनका कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापन के मामले में जवाब नहीं देने के लिए नागर विमानन मंत्रालय की ङ्क्षखचाई की है।

चुनाव अयोग ने एयर इंडिया के अधिकारी के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट माँगी है।  आयोग ने नागर विमानन सचिव को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा है कि उसने चुनाव की घोषणा के बाद भी सरकारी विमान सेवा कंपनी द्वारा मोदी की तस्वीर वाले बोर्डिंग पास जारी करने को लेकर 26 मार्च और 29 मार्च को नागर विमानन मंत्रालय से जवाब माँगा था। दूसरे पत्र का मंत्रालय ने अब तक जवाब नहीं दिया है जबकि उसे इसके लिए दो दिन का समय दिया गया था।  आयोग ने पत्र में लिखा है आयोग के निर्देश का पालन नहीं करने और आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में टालमटोल वाले रवैये पर हम बेहद नाराजगी जाहिर करते हैं और इस नाराजगी की जानकारी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को दिया जाना जरूरी है। आयोग ने कहना है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में एक सप्ताह में उसे रिपोर्ट सौंपी जाये।
 

Yaspal

Advertising