कृषि मंत्रालय ने बीजों के निर्यात में मदद के लिए पोर्टल की पेशकश की

Friday, Apr 27, 2018 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कृषि भवन में बीज एवं पौध रोपण सामग्री के आयात-निर्यात के लिए ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि व्यापार प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बीजों के आयात-निर्यात पोर्टल को विकसित किया गया है।



सिंह ने कहा कि बीजों की सभी विभिन्न फसलों के किस्मों के निर्यात पर लगी पाबंदियों को बीज निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के शुरु होने से सभी बीजों का आयात-निर्यात करने वाली संस्थाओं को आवेदन पत्र की 20 प्रतियों में जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

बयान में कहा गया है कि विभाग के कर्मचारियों को भी आयात-निर्यात आवेदनों के निपटान की प्रक्रिया में सुगमता होगी तथा विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाली टिप्पणियां शीघ्रता से प्राप्त होंगी जिससे आवेदन को समयबद्ध तरीके से निपटाना संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ये पोर्टल उपयोगकर्ता के हितों और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह उपयोगकर्ता के मनोकूल है और उपयोग में भी आसान है। 

jyoti choudhary

Advertising