भारत में सरकारी व लघु उद्योग खंड पर ध्यान केंद्रित करेगी माइक्रोसाफ्ट

Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:01 PM (IST)

मुंबईः प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकारी व लघु उद्योग खंड पर और अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।  माइक्रोसाफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत महेश्वरी ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इंटरप्राइज व उपभोक्ता खंड के साथ साथ हम निश्चित रूप से लघु व मध्यम उद्यम खंड तथा डिजिटल इंडिया व सरकार से जुड़े खंडों पर अधिक ध्यान कें​द्रित करेंगे।’

उन्होंने कहा कि देश में कुल सूचना प्रौद्योगिकी कारोबारी अवसर 107 अरब डालर का है।  भारत से कारोबार योगदान का खुलासा किए बिना उन्होंने कहा कि कंपनी के शीर्ष 14 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में एक भारत है। भारत तेजी से बढ़ता बाजार है। भारत में कंपनी के 2 लाख इंटरप्राइज ग्राहक हैं। इसके साथ ही उसके 9000 भागीदारी है और वह 5000 स्टार्टअप के साथ काम करती है। वहीं सरकार के मोर्चे पर वह केंद्र व 29 राज्य सरकारों के साथ काम करती है।

Advertising