माइक्रोसॉफ्ट का दावा, चोरी के सॉफ्टेवयर से भारत में चल रहे 91% कम्प्यूटर

Wednesday, Nov 07, 2018 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में 91 प्रतिशत से अधिक पर्सनल कम्प्यूटर चोरी के सॉफ्टवेयर से चल रहे हैं। यह खुलासा माइक्रोसॉफ्ट ने एक आकलन में किया है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक भारत सहित 9 देशों में चोरी के सॉफ्टवेयर से चल रहे कम्प्यूटर सिस्टम की संख्या सबसे अधिक है। इसके विश्लेषण के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल मई से जुलाई के बीच भारत सहित अन्य देशों से निजी कम्प्यूटर की खरीदारी की और उनका परीक्षण किया।

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 9 देशों से खरीदे गए 166 निजी कम्प्यूटर में 22 भारत से खरीदे गए थे। इन्हें देश भर के विभिन्न स्थानों से खरीदा गया था। इनकी जांच में पाया गया कि इन सभी 9 एशियाई देशों के 83 प्रतिशत से अधिक कम्प्यूटर चोरी के सॉफ्टवेयर से चल रहे हैं।  हालांकि कुछ देशों में शत प्रतिशत कम्प्यूटर चोरी के सॉफ्टवेयर से चलते हुए पाए गए। माइक्रोसॉफ्ट के विश्लेषण के मुताबिक दक्षिण कोरिया, मलेशिया, वियतनाम और थाईलैंड में लगभग सभी निजी कम्प्यूटर चोरी के सॉफ्टवेयर पर चल रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising