सौर ऊर्जा से लैस होगा Microsoft का बेंगलुरु कार्यालय

Tuesday, Mar 06, 2018 - 01:33 PM (IST)

बेंगलुरुः सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित अपने नए कार्यालय को सौर ऊर्जा से लैस करने के लिए एट्रिया पावर से समझौता किया है। कंपनी द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार,इस समझौते के तहत वह एट्रिया पॉवर से तीन मेगावॉट सौर ऊर्जा बिजली खरीदेगी। इससे नई इकाई में बिजली की अनुमानित जरूरत की 80 प्रतिशत आपूर्ति हो जाएगी।

यह समझौता स्थानीय स्तर पर सौर ऊर्जा के निर्माण को बढ़ावा देने के कर्नाटक की राज्य सरकार के कार्यक्रम का हिस्सा है, तथा वर्ष 2022 तक 100 गीगावॉट सौर ऊर्जा के निर्माण के केंद्र सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है। कंपनी के अध्यक्ष अनंत महेश्वरी ने कहा,"हमारे बेंगलुरु कार्यालय को बिजली प्रदान करने के लिए स्थानीय सौर ऊर्जा में निवेश कंपनी के साथ साथ देश और पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगा। यह सौदा हमें सतत रूप से विकास करने और भारतीय सौर ऊर्जा उद्योग की वृद्धि में सहयोग करने में मदद करेगा, ताकि पूरा देश आसानी और भरोसे के साथ स्वच्छ बिजली प्राप्त कर सके।"
 
 

Advertising