ई-वाहन के लिए घर में चार्जिंग सुविधा लगाने के वास्ते MG मोटर ने ई-चार्जबेय से मिलाया हाथ

Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए घर में चार्जिंग सुविधाएं लगाने के वास्ते दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी ई-चार्जबेय के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने दिसंबर 2019 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी के पेश होने से पहले यह साझेदारी की है। 

एमजी मोटर ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत कंपनी के विशेषज्ञों को यह पता करने के लिए भेजा जाएगा कि एसयूवी 'एम जेडएस ईवी' खरीदने वाले के घर में ईवी चार्जर लगाया जा सकता है। इस पर टिप्पणी करते हुए एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि हमारा गठजोड़ का उद्देश्य घर में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करके सरकार के इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर विचार का समर्थन करना है। कंपनी ने कहा कि एमजी जेडएस ईवी एक वैश्विक उत्पाद है और ब्रिटेन में पेश करने के दो महीने के अंदर उसे 2,000 ऑर्डर मिल चुके हैं।  

 

jyoti choudhary

Advertising