NBFCs को म्यूचुअल फंड्स से फंडिंग 47% बढ़कर ₹2.33 लाख करोड़ हुई

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्टूबर 2024 में नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) को म्यूचुअल फंड्स (MFs) से मिलने वाली फंडिंग में सालाना आधार पर 47% की वृद्धि हुई और यह ₹2.33 लाख करोड़ तक पहुंच गई। सितंबर 2024 के मुकाबले यह 0.3% ज्यादा रही, जैसा कि CARE रेटिंग्स की रिपोर्ट में बताया गया है।

म्यूचुअल फंड्स की NBFCs में निवेश स्थिति

  • कॉमर्शियल पेपर्स (CPs) और कॉरपोरेट डेट्स: NBFCs में म्यूचुअल फंड्स का डेट एक्सपोजर ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा पर बना हुआ है।
  • कॉमर्शियल पेपर्स: ₹1.22 लाख करोड़ के साथ एक साल से ₹1 ट्रिलियन के ऊपर।

बैंकों का क्रेडिट एक्सपोजर

  • NBFCs को बैंकों का क्रेडिट एक्सपोजर अक्टूबर 2024 में ₹15.4 लाख करोड़ रहा, जो सालाना 6.4% की वृद्धि है।
  • महीने-दर-महीने (m-o-m) आधार पर यह 0.5% बढ़ा।
  • NBFCs का बैंकों के कुल क्रेडिट में हिस्सा अक्टूबर 2023 के 9.4% से घटकर अक्टूबर 2024 में 8.9% हो गया।

MFs के एक्सपोजर में वृद्धि

अक्टूबर 2024 में म्यूचुअल फंड्स का NBFCs में डेट एक्सपोजर बैंकों के NBFCs को दिए गए लोन के 15.2% पर स्थिर रहा। यह आंकड़ा अक्टूबर 2023 में 11% था।

RBI के नियमों का प्रभाव

RBI ने नवंबर 2023 में NBFCs को दिए जाने वाले बैंक लोन पर रिस्क वेट्स बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसके बावजूद अक्टूबर 2024 तक बैंकों के NBFCs में एक्सपोजर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News