मशहूर शू ब्रैंड ''मेट्रो'' ने फ्लिपकॉर्ट को कोर्ट में घसीटा

Friday, Jun 08, 2018 - 12:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मशहूर शू ब्रैंड 'मेट्रो' ने ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकॉर्ट को कोर्ट में घसीटा। मेट्रो ने फ्लिपकॉर्ट पर मेट्रोनॉट नाम के प्राइवेट ब्रैंड के सामान बेचने के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस फाइल किया है। 



ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला
मेट्रो कंपनी के वकील का कहना है कि उन्होंने इससे संबंधित एक केस मंगलवार को दायर किया है। उनका कहना है कि फ्लिपकॉर्ट मेट्रोनॉट के नाम से जूतों के साथ-साथ अन्य प्रॉडक्ट्स भी बेच रहा है और यह ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला है। 



फ्लिपकॉर्ट के प्रवक्ता का जवाब
मेट्रो के आरोप पर फ्लिपकॉर्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें ऐसे किसी भी मामले की जानकारी नहीं है। अगर इससे संबंधित नोटिस हमें जूडिशल अथॉरिटी से मिलता है तो हम कंपनी के हितों को ध्यान में रखकर आगे कदम उठाएंगे।' 



गौरतलब है कि पिछले साल ही फ्लिपकॉर्ट ने मेट्रोनॉट नाम से पुरूषों के फैशन और अक्सेसरीज की सीरीज लॉन्च की थी। वर्तमान में फ्लिपकार्ट इस ब्रैंड नेम से पुरूषों की जीन्स, वॉलिट, टी-शर्ट्स, सनग्लासेज बेल्ट आदि अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहा है। 

jyoti choudhary

Advertising