अप्रैल-जून तिमाही में 24,000 आवासीय इकाइयों की पेशकश

Saturday, Aug 06, 2016 - 02:38 PM (IST)

मुंबई: वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 6 प्रमुख मेट्रो शहरों में कम से कम 24,000 आवासीय इकाइयों की पेशकश की गई है इसमें सबसे ज्यादा संख्या बैंगलूर में पेश किए गए आवासों की है। यह बात कोलियर्स इंटरनैशनल इंडिया द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आई है।  

 

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में आवास क्षेत्र में सुधार हुआ है। 6 प्रमुख शहरों बैंगलूर, पुणे, मुंबई, गुडग़ांव, नोएडा और चेन्नई में करीब 24,000 नई आवासीय इकाइयों की पेशकश की गई है। इनमें से सबसे अधिक आवास बैंगलूर में लगभग 48 प्रतिशत (करीब 11,500) पेश किए गए। इसके अलावा 21 प्रतिशत आवास पुणे में और 16 प्रतिशत मुंबई में पेश किए गए। गुडग़ांव और नोएडा में नए आवासों की पेशकश मंद ही रही। यहां पर डेवलपरों का प्रयास मौजूदा खाली पड़ी आवासीय इकाइयों पर ही केंद्रित रहा। 

Advertising