तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का आपस में विलय

Saturday, Jan 05, 2019 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों- पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलज ग्रामीण बैंक को मिला कर एक क्षेत्रीय बैंक बना दिया है। पंजाब एवं सिंध बैंक ने शेयर बाजार बीएसई को एक सूचना में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि सरकार ने इन तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रवर्तक बैंकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि इन बैंकों और इनके सेवा क्षेत्रों के लिए यह अधिक अच्छा होगा कि इनका आपस में विलय कर दिया जाए।

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार यह निर्णय एक जनवरी से प्रभावी हो गया है। इन बैंकों के प्रवर्तक बैंकों में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), पंजाब सरकार, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं।

Isha

Advertising