Mercedes ने एस-क्लास का ‘कानसर्स एडिशन’ उतारा, जानिए क्या है खास

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी मर्सडीज-बेंज ने अपने एस-क्लास मॉडल का ‘कानसर्स एडिशन’ पेश किया है। पुणे के शोरूम में इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि कानसर्स एडिशन उसके एस-350 डी और एस-400 दोनों मॉडल में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत पुणे के शोरूम में क्रमश: 1.21 करोड़ और 1.32 करोड़ रुपए हैं।

इंजन
इसमें एस-350 डी में डीजल इंजन और एस-400 में पैट्रोल इंजन है। कंपनी की ओर से इस साल पेश की गई यह चौथी कार है। मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोजर ने कहा कि एस-क्लास कानसर्स एडिशन पूरी तरह भारत में निर्मित होगा जिसे हमारे पुणे के चकन संयंत्र में पेश किया जाएगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति हमारी एक और प्रतिबद्ध पेशकश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News