मांग कमजोर पड़ने से मेंथा तेल वायदा 0.64% गिरा

Thursday, Feb 09, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में खपत वाले उद्योगों में मांग कमजोर पड़ने और सटोरियों की बिकवाली से मेंथा तेल वायदा 0.64 प्रतिशत गिरकर 1,028.10 रुपए किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी के लिए वायदा भाव 6.70 रुपए यानि 0.64 प्रतिशत गिरकर 1,028.10 रुपए किलो रह गया। इसमें 152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार मार्च डिलीवरी के लिए मेंथा तेल वायदा भाव 5.50 रुपए यानि 0.53 प्रतिशत गिरकर 1,034.80 रुपए किलो रह गया। इसमें 13 लॉट के लिए कारोबार किया गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक हाजिर बाजार में खपत वाले उद्योगों की मांग कमजोर रहने से सटोरियों और स्टाकिस्टों की बिकवाली रही। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चंदौसी  से मेंथा तेल की आवक अच्छी रही जिससे इसके भाव में नरमी का रुख रहा। 

Advertising