भारत में 13-14 मई को होगी विश्व व्यापार संगठन (WTO) की बैठक

Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 25 सदस्य की बैठक 13-14 मई को होगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति को लेकर घोषणा की जा सकती है। इन मुद्दों में विकासशील देशों के विशेष और भिन्न बर्ताव व्यवस्था और डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान संस्था के अपीलीय निकाय में सदस्यों की नियुक्ति को लेकर जारी गतिरोध से जुड़े मुद्दे शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों ने कहा है बैठक में मत्स्यपालन सब्सिडी और कृषि में सार्वजनिक भंडारण जैसे मुद्दों पर विचार किया जा सकता है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है कि कई देश जिनेवा स्थित इस वैश्विक व्यापार निकाय के तर्कसंगत होने पर सवाल उठाने लगे हैं। इसके अलावा कई देश संरक्षणवादी कदम उठाने लगे हैं जिससे विश्व व्यापार प्रभावित होने लगा है। एक सूत्र ने कहा है कि इस बैठक को बुलाने का मकसद कुछ मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करना है। डब्ल्यूटीओ में सुधारों के तहत अमेरिका चाहता है कि इस तरह के दिशानिर्देश बनाए जाएं जिससे ऊंची आर्थिक वृद्धि वाले देशों को विशेष और भिन्नता वाले उपायों (एसएंडडी) का लाभ नहीं मिलना चाहिये। अमेरिका के मुताबिक यह व्यवस्था केवल विकासशील और गरीब राष्ट्रों के लिये ही है।

डब्ल्यूटीओ की एसएंडडी व्यवस्था के तहत विकासशील देशों को कुछ राहत अथवा लाभ दिये गए हैं। उन्हों को समझौता लागू करने, बाध्यकारी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये दूसरे सदस्यों के मुकाबले ज्यादा समय दिया गया है। इसके इलावा व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ाने को लेकर भी इस तरह के अन्य लाभ दिये गये हें। मौजूदा व्यवस्था के तहत कोई भी डब्ल्यूटीओ सदस्य देश अपने को विकासशील देश नामित कर सकता है और इस व्यवसथा का लाभ उठा सकता है। अमेरिका ने इस व्यवसथा पर एतराज जताया है, और उनका कहना है कि इस मामले में देशों द्वारा खुद घोषणा करने की व्यवस्था ने डब्ल्यूटीओ को असफलता के रास्ते पर ला दिया है। इस व्यवस्था से संस्थान अप्रासंगिक होने की तरफ बढ़ रहा है।

भारत का एसएंडडी मामले में कहना है कि मुद्दे पर डब्ल्यूटीओ में विस्तार से बातचीत होनी चाहिये और एस एण्ड डी व्यवस्था को लेकर आम सहमति आधारित फैसला लिये जाने की जरूरत है। अमेरिका की अड़गेबाजी के कारण डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान प्रणाली का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। अमेरिका ने विवाद निपटान प्रणाली की अपीलीय संस्था में नए सदस्यों की नियुक्ति में अवरोध खड़ा किया हुआ है। अपीलीय अधिकरण में विवाद निपटान समिति के फैसलों के खिलाफ अपील की जा सकती है। विवाद निपटान प्रणाली डब्ल्यूटीओ की महत्वपूर्ण संस्था है। इसमें सदस्य देशों के बीच पैदा होने वाले व्यापार विवादों का निपटारा किया जाता है।

Yaspal

Advertising