नीरव मोदी को लेकर मीडिया की रिपोर्ट निराधार: ईडी

Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:29 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालन (ईडी) ने मीडिया की उस रिपोर्ट को निराधार बताया है जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन के सीरियस फ्राड ऑफिस ने गत वर्ष मार्च महीने में ही भारतीय अधिकारियों को भगोड़े नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की सूचना दी थी।

ईडी ने मीडिया की रिपोर्ट को गलत करार देते हुए मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों की ओर से गत वर्ष मार्च में अथवा उसके बाद नीरव के ब्रिटेन में होने को लेकर औपचारिक या अनौपचारिक जानकारी नहीं मिली थी।

नीरव मोदी की ब्रिटेन में मौजूदगी की सूचना के बाद ईडी द्वारा उसके प्रत्यार्पण तथा उससे जुड़े मामलों में कोई कदम नहीं उठाने को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए ईडी ने इस संबंध में उसके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी और कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों ने गत वर्ष मार्च में या उसके बाद नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने को लेकर कोई सूचना नहीं दी थी।

 

Pardeep

Advertising