सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.14 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Apr 11, 2021 - 10:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,14,744.44 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई। 

हालांकि, इन कंपनियों का कुल 99,183.31 करोड़ रुपए का नुकसान चार कंपनियों को हुए लाभ से कम रहा। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,816.18 करोड़ रुपए बढ़कर 12,28,898.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस ने 23,625.36 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 6,13,854.71 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,974.19 करोड़ रुपए के उछाल से 5,81,741.24 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का 15,328.71 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,99,507.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,750.35 करोड़ रुपए घटकर 7,83,723.87 करोड़ रुपए रह गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,755.52 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 12,56,889.45 करोड़ रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,996.52 करोड़ रुपए घटकर 3,91,778.85 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक की 15,618.07 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,15,083.41 करोड़ रुपए रह गई। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,012.59 करोड़ रुपए घटकर 4,53,557.23 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 1,050.26 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,56,523.48 करोड़ रुपए रह गया। 

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.51 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान में रहा। 
 

jyoti choudhary

Advertising