शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.90 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Nov 15, 2020 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिला कर 1,90,571.55 करोड़ रुपए बढ़ गया। इससे निवेशकों की सकारात्मक भावना का पता चलता है। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस को सर्वाधिक फायदा हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। 

हालांकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत शेष आठ शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखी गई। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक 35,878.56 करोड़ रुपए बढ़कर 2,63,538.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 34,077.46 करोड़ रुपए बढ़कर 7,54,025.75 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 31,989.44 करोड़ रुपए बढ़कर 4,15,761.38 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का 30,142.34 करोड़ रुपए बढ़कर 3,35,771.38 करोड़ रुपए हो गया। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एमकैप 22,156.31 करोड़ रुपए बढ़कर 5,14,223.88 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का 17,266.84 करोड़ रुपए बढ़कर 2,62,630.53 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 10,520.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,50,501.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में 8,540.12 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई और यह 4,82,783.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके विपरीत, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपए घटकर 13,53,624.69 करोड़ रुपए रह गया। 

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण भी 14,090.21 करोड़ से कम होकर 10,02,149.38 करोड़ रुपए पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। पिछले सप्ताह के दौरा, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,744.92 अंक यानी 4.16 प्रतिशत की तेजी में रहा।  

jyoti choudhary

Advertising