शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा

Sunday, Feb 16, 2020 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान युनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) भी बढ़ा है।

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में शीर्ष 10 में शामिल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ही मात्र ऐसी कंपनियां रहीं, जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 33,534.56 करोड़ रुपए बढ़कर 9,42,422.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,619.84 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपए रहा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपए बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपए रहा।

इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपए, बजाज फाइनैंस का 8,014.92 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 3,832.8 करोड़ रुपए बढ़ा। सप्ताह की समाप्ति पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपए, 2,87,802.92 करोड़ रुपए, 3,53,225.18 करोड़ रुपए, 3,21,586.80 करोड़ रुपए और 3,34,816.02 करोड़ रुपए रहा।

दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपए की गिरावट रही और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में भी 777.55 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 4,15,225.64 करोड़ रुपए रहा। कुल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
 

jyoti choudhary

Advertising