मावल डेयरी छह महीने में दूध का उत्पादन बढ़ाकर 10,000 लीटर प्रतिदिन करेगी

Sunday, Dec 22, 2019 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा पावर समर्थित मावल डेयरी की योजना अगले चार से छह माह में दूध का उत्पादन बढ़ाकर 10,000 लीटर प्रतिदिन करने की है। मावल डेयरी फार्मर सर्विसेज प्रोड्यूसर कंपनी लि. (एमडीएफएसपीसीएल) महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है। इस डेयरी की विशेषता है कि यह पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित डेयरी उपक्रम है। एमडीएफएसपीसीएल में 1,200 महिला किसान सदस्य हैं। फिलहाल इस डेयरी का उत्पादन 6,750 लीटर प्रतिदिन है। डेयरी की योजना अगले चार से छह माह में इसे 10,000 लीटर प्रतिदिन करने की है। डेयरी कर्मियों को तकनीकी सहयोग देने वाली टाटा पावर ने यह जानकारी दी। 

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘मावल डेयरी हमारे स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों का परिणाम है। इस डेयरी के जरिए हमारा उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सशक्त करने का है। इसके जरिये हमने महिलाओं को ऐसा मंच उपलब्ध कराया है जिसमें वे पूरी परियोजना का संचालन और प्रबंधन कर रही हैं।''

jyoti choudhary

Advertising