Maruti ने मोबिलिटी समाधान के लिए IIMB Startup हब के साथ गठजोड़ किया

Thursday, Aug 20, 2020 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने आईआईएमबी स्थिति स्टार्टअप हब के साथ मोबिलिटी क्षेत्र में नवाचार के लिए गठजोड़ किया है।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (आईआईएमबी) स्थित एन एस राघवन उद्यमिता शिक्षण केंद्र (एनएसआरसीईएल) के साथ साझेदारी से मोबिलिटी क्षेत्र में लागू होने वाले नवाचारों की दिशा में मदद मिलेगी।

कंपनी ने बताया कि उसकी इस पहल से शुरुआती स्तर के स्टार्टअप को बड़े पैमाने पर व्यवसाय बनाने में मदद मिलेगी। एमएसआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि इस गठजोड़ का मकसद अगली पीढ़ी की कंपनियों का पोषण करना है, जो भविष्य में मोबिलिटी समाधान को परिभाषित करेंगी और जो रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान कर सकती हैं।



 

rajesh kumar

Advertising