Maruti Suzuki का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39% घटकर 1,391 करोड़ रुपए

Thursday, Oct 24, 2019 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.99 प्रतिशत घटकर 1,391.1 करोड़ रुपए पर आ गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,280.2 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 25.19 प्रतिशत घटकर 16,123.2 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,553.7 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 3,38,317 इकाई रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 30.2 प्रतिशत कम है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का लाभ 35.55 प्रतिशत घटकर 2,767.9 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी अवधि में 4,295.3 करोड़ रुपए था।  

Supreet Kaur

Advertising