मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 6% बढ़कर 1,55,857 इकाई रही

Friday, Jul 01, 2022 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री जून में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,55,857 इकाई पर पहुंच गई। एमएसआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में डीलर के पास 1,47,368 इकाइयां भेजी थी। कंपनी की घरेलू बिक्री जून, 2022 में 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,32,024 इकाई हो गई, जबकि जून, 2021 में यह 1,30,348 इकाई रही थी। 

पिछले महीने ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री घटकर 14,442 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 17,439 इकाइयां बेची थी। जून, 2022 में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री बढ़कर 77,746 इकाई पर पहुंच गई। जून 2021 में यह संख्या 68,849 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,507 इकाई पर पहुंच गई, जबकि जून, 2021 में 602 वाहन बिके थे।

एमएसआई ने कहा कि हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे वाहनों की बिक्री घटकर 18,860 इकाई रह गई जबकि जून, 2021 में 28,172 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात बढ़कर 23,833 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 17020 इकाई रहा था।

jyoti choudhary

Advertising