मारुति सुजुकी की बिक्री दिसंबर में 1.3% गिरी

Tuesday, Jan 01, 2019 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर में बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 1,28,338 इकाइयों पर आ गई है। पिछले साल दिसंबर में उसने 1,30,066 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 1,21,479 वाहनों पर पहुंच गई। दिसंबर 2017 में उसने 1,19,286 वाहनों की बिक्री की थी। 

आल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री दिसंबर 2017 में 32,146 इकाइयों से गिरकर दिसंबर 2018 में 27,661 इकाइयों पर आ गई। इसमें 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत काम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 3.8 प्रतिशत गिरकर 51,334 वाहन रही। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 53,336 इकाइयों पर था। मध्यम श्रेणी की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 2,382 इकाइयों से बढ़कर 4,734 इकाइयों पर पहुंच गई।

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 20,225 वाहनों पर पहुंच गई। पिछले साल दिसंबर में उसने इस श्रेणी के 19,276 इकाइयां बेचीं थी। दिसंबर महीने में मारुति का निर्यात 36.4 प्रतिशत गिरकर 6,859 इकाइयों पर आ गया। दिसंबर 2017 में उसने 10,780 वाहनों का निर्यात किया था।
 

jyoti choudhary

Advertising